ARO मुजफ्फरपुर की ओर से जनवरी 2020-21 में (28 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 )को भर्ती हुई,जिसका CEE परीक्षा अभी तक नहीं होने के कारण इस वर्ष कोई भर्ती नहीं हो पाई है ,जिससे परेशान युवाओं ने समस्तीपुर मुसरीघरारी मुख्य पथ को जाम कर दिया,युवाओं का कहना हैं। पिछली भर्ती 1 साल से ज्यादा हो गया लेकिन आज तक उसका CEE परीक्षा नही हुआ जिससे युवा कभी परेशान हैं और ARO मुजफ्फरपुर के अंतर्गत जितने भी जिला आते हैं उन जिलों के युवाओं भर्ती नही होने के कारण बहुत परेशान हैं ।और काफी युवाओं का उम्र निकलते जा रहा है ।
ARO मुजफ्फरपुर में लंबित भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा करे और उम्र में 2 साल की छूट के साथ नयी भर्ती जल्द निकाले।और युवाओं का जो सेना में जाकर देश सेवा करने का मौका होगा।मौके पर सेना की तैयारी करने वाला युवा राजन यादव,रवि यादव,विभूति मिश्रा,निरंजन यादव,रौशन कुमार(बंटी),नीतीश कुमार ,गौतम कुमार ,संसिल्क चौधरी,मो गुलाब इत्यादि युवा मौजूद थे।