बिहार की सबसे खूबसूरत सनाया ने बढ़ाया बिहार का मान बने मिस्टर एंड मिस स्टार

Bihar की एक होनहार बेटी ने एक बार फिर राज्य का देश में मान बढ़ाया है. मुंगेर की बेटी सनाया यादव ने मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता की विनर बनकर अपने जिला ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम देश में रोशन किया है. सनाया यादव ने अपनी खूबसूरती से पूरा भारत को अपना मुरीद बना लिया है. जयपुर में संपन्न हुए इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से आई मॉडल पर भारी पड़ते हुए सनाया ने अपने हुनर को मंच पर प्रदर्शित करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।जयपुर में संपन्न हुए मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में बिहार की सनाया यादव नेसभी 16 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया का खिताब अपने नाम किया. प्रतियोगिता में विनर होने के बाद सनाया को बिग बॉस के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी एवं क्राउन से सम्मानित किया. मुंगेर जिले के नौलक्खा सफियाबाद के रहने वाले शंभू यादव की पुत्री सनाया यादव ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार यह मुकाम हासिल किया है. इस शानदार उपलब्धि के बाद सनाया बिहार की युवतियों के लिए प्रेरणा बनेगी।बता दें कि जयपुर में आयोजित मिस्टर एंड मिस स्टार रॉयल इंडिया नेशनल प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों से 28 युवक एवं 16 युवतियों ने भाग लिया था. जिसमें सनाया यादव ने सभी प्रतिभागी को पीछे छोड़ते हुए इस खिताब को अपने नाम किया है. इससे पहले 4 महीने पूर्व ही सनाया ने पटना का खिताब भी जीता था. सनाया जमालपुर नोट्रेडेम एकेडमी की छात्रा रही है।बताया जा रहा है कि जयपुर में प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद सनाया अपनी मां संगीता देवी के साथ 19 अप्रैल को मुंगेर लौट रही है. मुंगेर के लोगों को अपनी इस होनहार बेटी का बेसब्री से इंतजार है. सनाया के इस शानदार उपलब्धि पर उनके घर परिवार समाज से लेकर जिला वासियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सनाया के नाना शिक्षाविद गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि शहरवासी बेसब्री से सनाया के आने का इंतजार कर रहा है. मुंगेर में खुशी की लहर है. कुछ महीने पहले मिस पटना का खिताब जीतने के बाद सनाया ने कहा था कि अभी भी बेटियों को जो लोग समझते हैं कि वह बोझ है, उन्हें जवाब देना जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !