रामनगर थाना क्षेत्र ग्राम टेगना से गौ वंशो को परिवहन किया जाता है, जिसकी जानकारी कल रात बजरंगदल पदाधिकारियों को लगी, रामनगर के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली टेगना ग्राम में क्रूरता पूर्वक ट्रक पर गौ वंशो को लादकर ले जाया जा रहा है, जिसकी सूचना कार्यकर्ताओं ने विभाग संयोजक महेश तिवारी और प्रांत गौ रक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला को दी
,बताया जा रहा है सतना एसपी और एडिशनल एसपी के हस्ताक्षेप बाद बदेरा और रामनगर की पुलिस हरकत में आई,लेकिन बदेरा पुलिस को चकमा देकर गौ वंश से लदा ट्रक पुनः रामनगर की तरफ आपस लौट गया जिसे रामनगर पुलिस ने पकड़ लिया और कर्रा स्थित गौ शाला में ले गए जहां 25नग गौ वंशो को गौशाला में छोड़ा गया वही चार नग गोवंश क्रूरता का शिकार होकर मारनासन अवस्था में मिले,जिन्हे इलाज के लिए रामनगर पुलिस थाना परिसर में ले आई,प्रांत गौ रक्षा प्रमुख सचिन शुक्ला और विभाग संयोजक महेश तिवारी ने गौ वंशो की रक्षा के लिए किए प्रयास पर सतना एसपी और एडिसनल एसपी का धन्यवाद ज्ञापित किया है|