आजादी के अमृत महोत्सव पर pahli pahal education society ने सामाजिक कार्य में हिस्से लेने वाली बिटिया को सम्मानित किया

आज़ादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर pahli phal education society Indore (mp) ने हमारे देश की बेटियों , जो हमारे समाज के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से समाज के विकास में अपना योगदान दे रही हैं तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं! उन सभी बेटियों को मनोबल बढ़ाने और प्रेरित करने हेतु pahli pahal education society के सेक्रेटरी श्रीमती नीतू सिंह जी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उन सभी को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए!


जिसमें समस्तीपुर जिले की बेटियों को भी ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से विमेंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा कुमकुम, रिया, प्रीति ! आरबी कॉलेज दलसिंगसराय की छात्रा श्वेता गुप्ता ! एनडी कॉलेज पटोरी की निकिता और समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की निहारिका, रोजी परवीन को सम्मानित किया गया! अतिथि के रूप में एनसीसी उड़ान के प्रेसिडेंट डॉo धीरज कुमार पटना से, टीम दीनबंधु के स्थापक श्री सात्विक जी, विमेंस कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी प्रो फरहत जुबीन, समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के एनसीसी पदाधिकारी डॉo सफ़वान सफवी उपस्थित थे! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती नीतू सिंह जी के द्वारा किया गया! कार्यक्रम का संचालन डिस्टिक नोडल एनसीसी उड़ान समस्तीपुर के अमरजीत कुमार के द्वारा किया गया! ऋषिकेश झा, राघव, गोविंद, प्रिया, पूजा, प्रियांशु, रिया, सुजीत आदि उपस्थित थे!









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !