रामनगर सतना/मोहित पटेल - सेवा सहकारी समिति उपार्जन केन्द्र रामनगर मे शुरु हुई खरीदी व्यापारी के गोदामों में फुल है यूपी से आई धान।
कृषि उपज मंडी से नहीं हुए जारी किसी भी व्यापारी को धान खरीदी के विल्टी पिटपास तो व्यापारी के गोदाम में कहा से आयी इतनी अधिक इनके पास धान गोदामो में हजारों बोरी स्टाक है धान।
प्रशासनिक अधिकारी कृषि विभाग कृषि उपज मंडी के अधिकारी आंखों में काजल और सूरमा लगाकर व्यापारी गोदामों को तिरछी नजर से भी देख लें तो धान के इस अबैध कारोबार में अंकुश प्रश्न लगाये जा सकते है। यही गोदामों में स्टाक धान उपार्जन केन्द्रों पर पिंकअप यूटीलिटी के माध्यम से विक्रय के लिए पहोचेगी।