रामनगर सतना(मोहित पटेल) - नगर परिषद क्षेत्र रामनगर के वार्ड नं. 03 तुर्की क्षेत्र की मध्यप्रदेश शासन की आराजी.खसरा नंबर 182 में राजाराम पटेल पिता जगन्नाथ पटेल द्वारा लगातार कई वर्षों से ईटा भट्ठा लगाकर किया जा रहा अवैध अतिक्रमण तथा शासकीय भूमि का अबैध दोहन करते हुए शासन प्रशासन को दी जा गई चुनौती।
नगरी क्षेत्र की शासकीय भूमि का दोहन फारेस्ट विभाग प्रदूषण विभाग की एनओसी के बिना चल रहा ईटा भट्ठे का कार्य नदी से आ रही चोरी की बालू से हो रही ईट की पथाई वा जंगल की लकड़ी से पक रहे ईट नजदीकी आवादी क्षेत्र लगे होने से वातावरण में पड़ रहा विपरीत प्रभाव।
नगर परिषद वा राजस्व विभाग के अधिकारियों के नजरों तले शासकीय भूमि अतिक्रमण दोहन को मिल रहा संरक्षण।