समस्तीपुर/काशीपुर R.N.A.R कॉलेज के उत्तर के प्रांगण में SUCCESS MISSION CLUB & LIBRARY का प्रथम स्थापना दिवस समोरह मनाया गया
जिसमें लगभग 2 हजार से ज्यादा साथी भाग लेकर चार चांद लगा दिए। जिसमें डॉ. शुलेही मेहता(ए. प्रोफेसर पटना यूनिवर्सिटी),ए.कुमार सर(शिक्षाविद्),जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मदन राय,डी.पी.ओ स्थापना वीरेंद्र नारायण सिंह,मुन्ना सर (अंतर्राष्ट्रीय यूथ मोटीवेटर) उपस्थित रहे और दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया,मंच का संचालन निर्जेश कु. ने किया मौके पर पिछले एक वर्ष में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया।स्थापना दिवस के उपलक्ष में मेगा टेस्ट आयोजित की गई थी, जिसमें गर्ल्स का मेगा विनर सुकन्या भारती,बॉयज के मेगा विनर राहुल कुमार और CTET टेस्ट के मेगा विनर रुचि कुमारी और अन्य टॉपर्स सहित करीब 200 साथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के संस्थापक शिवशंकर कुमार, संचालक सदस्य संतोष कु.,दीपक कु.,ब्रजेश कु.,उमाशंकर कु.,सीनियर मेंबर्स चंद्रकिशोर कु.,गौतम कु.,राधारमण कु.,प्रिंस कु.,अंबिका कु.,श्रावण कु.,मुकेश कु.,राजन कु.,मुकेश कु.,दीपक कु.,विकाश जी,राजीव कु.,रामप्रवेश कु. आदि छात्र मौजूद थे!