Madhya pradesh : इलाज कराने गए मरीज की डॉक्टर ने कर दी पिटाई

रामनगर में पदस्त डॉक्टर अमित पटेल ने एक बार फिर एक व्यक्ति की पिटाई करदी। प्रजापति समाज का व्यक्ति खून से लतफत था और वह मेडिकल करने के लिए डॉक्टर अमित पटेल के पास गया लेकिन अमित पटेल ने उस व्यक्ति का मेडिकल करने से मना कर बाहर बैठने को कहा लेकिन वह व्यक्ति जब दोबारा बोला की जल्दी से उसका इलाज कर दीजिए क्योंकि उसके शरीर से कई जगह से खून बह रहा था, इतने में अमित पटेल गुस्सा गया और मरीज को बेल्ट और जूतों से पिटाई कर दिया और बाहर भागा दिया।


यह पहली बार नही है जब अमित पटेल ने किसी मरीज की पिटाई की है बल्कि यह पिछले कई बार अन्य मरीजों के साथ मारपीट कर चुका है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है बताया जा रहा है की डॉक्टर अमित पटेल को राज्य मंत्री रामखेलावन का संरक्षण प्राप्त है जिससे वह लगातार कई बार मरीजों के साथ मार पीट करने के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !