बिहार के समस्तीपुर में निगरानी टीम की छापेमारी
एंकर: समस्तीपुर सदर अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी नवीन सिंह के दफ्तर में पटना विजिलेंस की टीम की छापेमारी की जा रही!
जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी की टीम द्वारा एडी एसओ के बेगूसराय स्थित उनके घर के साथ ही समस्तीपुर में उनके दफ्तर में भी एक साथ छापेमारी की जा रही है। इसको लेकर उनके ठिकाने के बाहर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। टीम में शामिल अधिकारी अंदर छापेमारी में जुटी है।
बताते चलें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मामले में पटना स्पेशल विजलेंस यूनिट ने 2 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक अवैध संपति अर्जित करने का मामला दर्ज करते हुए न्यायालय के निर्देश पर जांच किया है। जहां समस्तीपुर के अलावे बेगूसराय के आवास विश्वनाथ नगर पार्क रोड में विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है।अबतक छापेमारी में क्या कुछ मिला है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।विजिलेंस की टीम की छापेमारी की खबर से सरकारी महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।