पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल मुख्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन ने विशाल धरना प्रदर्शन किया
जिसमे एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाए, 9 घंटे की ड्यूटी के बाद ट्रेन परिचालन के लिए बाध्य न करे विभाग ऐसी स्थिति में निर्धारित घंटों की अवधि के बाद ड्यूटी करने के लिए बाध्य करने वाले कर्मियों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।साथ ही निर्धारित 9 घंटे की ड्यूटी के बाद किसी भी हाल में लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट को ट्रेनों के परिचालन के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए।
अगर रेल प्रशासन इसके क्रियान्वयन के लिए तैयार नहीं होती है,तो संगठन आंदोलन का कड़ा रुख अपनाएगी,36 घंटे में आउटस्टेशन मुख्यालय वापस किया जाए,लोको रनिंग संवर्ग में उपलब्ध सभी रिक्तियों को पदोन्नति से शीघ्र भरी जाय,ALP से गार्ड की Duty कराना बंद करो एवं बिना गार्ड की गाड़ी चलवाना बंद करो,महिला लोको पायलट के लिए क्रू लॉबी तथा रनिंग रूम में अलग से प्रशाधन,वॉश रूम तथा रेस्ट रूम की व्यवस्था की जाय,रेलवे के प्रतिष्ठानों तथा संस्थानों का निजीकरण का विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर रेल प्रशासन के खिलाफ एसोसियेशन के सदस्यों ने प्रदर्शन और आवाज बुलंद किया!