समस्तीपुर सक्सेस मिशन क्लब और लाइब्रेरी(नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान) RNAR के उत्तर काशीपुर समस्तीपुर के द्वारा बिहार दारोगा में चयनित हुए 28 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें आज कुछ अभ्यर्थियों का विदाई समारोह किया गया
सभी छात्रों माला और पाग पहना कर स्वागत किया गया, साथ ही उनके उज्वल भविष्य हेतु कामना किया गया,जो इस प्रकार हैं - प्रिंस कुमार,विकाश कुमार,रितेश कुमार ,रवि कुमार,अर्जुन कुमार,राहुल कुमार और बीएसएससी में भी कुल 25अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है जिसमें से आज कुछ अभ्यर्थियों का विदाई समारोह किया गया को इस प्रकार है नवनीत कुमार,संतोष कुमार,राजीव कुमार,नीतीश कुमार नवनुक्ति कुछ साथी को सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें क्लब के संस्थापक शिवशंकर कुमार,वरिष्ठ सदस्य चंद्रकिशोर कुमार संचालक सदस्य दीपक कुमार,संतोष कुमार,उमाशंकर कुमार,ब्रजेश कुमार,राधारमण कुमार और गौतम कुमार,प्रदीप कुमार,विकाश कुमार,अंबिका कुमार आदि मौके पर मौजूद थे।