आपका बुक बैंक सह नि:शुल्क पाठशाला नरहन ( विभूतिपुर) ने 15 अगस्त को रचा इतिहास

विभूतिपुर प्रखंड स्थित आपका बुक बैंक सह निःशुल्क पाठशाला में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर समस्तीपुर जिले में इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया!


यह समाज सेवी संस्था ने 150 फिट लंबा झंडा के साथ विभिन्न झांकी को प्रदर्शित किया जो बुक बैंक से बड़ी दुर्गा स्थान तक गई , जिसमें दिल्ली का इंडिया गेट , मिसाइल अग्नि III , 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में प्रयोग हुए आर्मी टैंकर , रडार को बनाकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस झांकी को भव्य बनाया बताते चले कि टीम के संस्थापक पांडव कुमार राय ने कहा है कि पुरे प्रखंड में लगभग कोचिंग संस्थान और स्कूलों को आमंत्रित किया गया

जिसमें नरहन स्थित शिक्षा धाम कोचिंग ने इस झांकी में अहम भूमिका निभाई इस कोचिंग ने पढ़ेगा बिहार - बढ़ेगा बिहार पर शानदार झांकी प्रस्तुत किया इस झांकी में "खोल दे पंख फिर देख उड़ान मेरी" के तहत महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते हुए थल सेना ,जल सेना ,वायु सेना, छात्र व शिक्षक का रोल देश कि बेटियां के द्वारा निभाया जा रहा था वही मिसाइल अग्नि 3 का नेतृत्व भी देश की बेटियां कर रही थी और इंडिया गेट पर भारत माता के साथ नि:शुल्क पाठशाला की बेटियां तीन रंग से रंगे अपने हाथों में झंडे लहरा रहे थे साथ ही भारत माता ,झांसी की रानी ,सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह, महात्मा गांधी, अंबेडकर जी , चंद्र शेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान भी बनाए गए जो तिरंगा यात्रा को आकर्षित कर रही थी , वही लगभग कोचिंग संस्थान , स्कूल के छात्र, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, हजारोंं की संख्या में देशप्रेमी इस झांकी में शामिल हुए | पूरे झांकी की तैयारी टीम के मुख्य कलाकार चंदन कुमार राय , पांडव कुमार राय , गुलशन कुमार के साथ रजनीश, मंटू ,सोनू ,मोनू ,अमन ,कन्हैया, शिवम, गोलू ,प्रतिक ,आदित्य ,नितीश करण ,विक्की ,अभिजीत ,पिंटू ,विक्रम राजा, राकेश ,शशि , सौरव व शशिरंजन ने किया | इस झांकी में पवन सर , कुंदन सर , विकास जी , पार्थ जी , रोहन , सोनू, संकित , रामसकल राय , रंजीत राय , साहेब , राकेश , प्रदीप, जाकिर सहित कई युवा व शिक्षक नेता शामिल है , टीम के इस कार्य को देखकर नरहन पंचायत समिति चांदनी देवी , जिला परिषद क्षेत्र संख्या 39 जितेंद्र राम , गुंजन मिश्रा , पिंकू श्रीवास्तव, विपिन साहनी ने सहारा व प्रशंसा कि | टीम के संस्थापक ने सभी सहयोगी को धन्यवाद करते हुए कोर सदस्य को विशेष धन्यवाद किया जो टीम के साथ 2 साल से लगातार आर्थिक सेवा करते हुए टीम को बढ़ाया और टीम के इस झांकी को सफल बनाया |





 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !