बताया जा रहा हैं की समस्तीपुर के जितवारपुर के दोनो युवक होली खेलने के बाद समस्तीपुर कोठी घाट बूढ़ी गंडक में स्नान करने गएदोनो युवक की डूबने से मौत हो गया, मौत का खबर फैलते गांव में कोहराम मच गया,मृतक का पहचान जितवारपुर चौथ निवासी राजू राय और राम प्रवेश राय के पुत्र के रूप में किया गया हैं, बेटे की मौत की खबर सुनते परिजनों का रो रो कर हाल बुरा हैं, मौके पर पहुंचे स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन और समाजसेवी शिवशंकर राय ने सरकार से परिजनों को सहायता राशि की मांग की हैं!