एनसीसी उड़ान (यूनाईटेड एवं डिसप्लिनड एलुमनाई एसोसिएशन ) पटना के द्वारा आरबी कॉलेज में समस्तीपुर एनसीसी उड़ान के district Nodel अमरजीत कुमार ने एनसीसी कैडेट को अग्नीपथ योजना, तथा तथा उड़ान के द्वारा चलाए जा रहे सभी गतिविधियों को कैडेट्स को सविस्तार समझाया!
तथा विद्याकूल ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफार्म और समस्तीपुर जिला के 14 ब्लॉक में चल रहे नि:शुल्क शिक्षा टीम दीनबंधु और एनसीसी उड़ान के संयुक्त प्रयास से चल रही है! उन सभी के उद्देश्यों को बताया गया! आरबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ संजय झा ने बताया कि उड़ान के द्वारा विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता हैं! तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है !जो कि काफी सराहनीय हैं! प्रो डॉ धीरज पांडे ने बताया उड़ान एनसीसी कैडेटों और एनसीसी पूर्व छात्रों के बीच नेतृत्व गुणों, संसाधनशीलता और उत्साह का दोहन करने के लिए और उन्हें भारत के युवाओं के साथ ऐसी गतिविधियों में शामिल करना जो आत्मा निर्भर भारत को बढ़ावा और समर्थन देता है, जो "आत्मनिर्भर भारत" का अनुवाद करता है। शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पोषण, सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता, चिकित्सा राहत, पर्यावरण का संरक्षण, खेल और फिटनेस, कुटीर उद्योग का समर्थन और वृद्धि, विकलांग, आर्थिक रूप से वंचित, सामाजिक रूप से पिछड़े आदि को सहायता करने के लिए कैडेट्स को प्रेरित करता! एनसीसी उड़ान के बोर्ड मेंबर श्वेता गुप्ता को" भारत की बेटी सम्मान" समारोह के तहत राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था! उन्हें भी प्राचार्य महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया! मौके पर मनीष, गुलशन, विक्की, अभिषेक,पंकज, , विकास, अजीत, पूजा,किरण, मोनिका, सपना, रूपा, आरती तथा अन्य कैडेट्स उपस्थित थे