मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है --- शाहीन

समस्तीपुर प्रखंड विशनपुर चौक स्थित कंचन मार्केट परिसर में बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन का "नागरिक अभिनन्दन " स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया! ￰उप मुख्य सचेतक का स्वागत जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने माला , पाग, चादर , गुलदस्ता, मोमेंटो से किया  "अभिनन्दन समारोह " की अध्यक्षता जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, स्वागत सम्बोधन पंचायत अध्यक्ष मोo आसिफ इकबाल व धन्यवाद ज्ञापन राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि ने किया l


बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।नागरिक अभिनंदन से अभिभूत होकर उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ता एवं जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का ऋणी हूं l मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयासरत रहता हूं l वादा करता हूं कि आपका मान सम्मान में कभी कमी नहीं होंने दूंगा l शाहीन ने यह भी कहा कि मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया चन्दन कुमार , पूर्व मुखिया मुकेश कुमार , पूर्व सरपंच विष्णु राय, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर अजित सिन्हा, जिला महासचिव रामकुमार राय, समाजसेवी कंचन ठाकुर , राकेश मिश्रा, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद , राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज कुमार राय, मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , रंजीत कुमार रम्भू , मोo बशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल , मोo आफताब उर्फ लूडो, जिला राजद सचिव राकेश यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , गोपाल महतो , पैक्स अध्यक्ष महेन्द्र सिंह , रामविनोद महतो , नीलू शर्मा , विजय यादव , विजय कुमार राय, विजय कुमार शर्मा , संजीव कुमार राय, अनमोल शर्मा , मनोज शर्मा, मनोज पासवान तथा सुंदेश्वर पासवान सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे l




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !