बिहार के मुख्यमंत्री पर हुआ हमला जानिए हमला करने वाले शख़्स के बारे में

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पे हमला करने वाला शख्स बख्तियारपुर के अबू महमद पुर के रहने वाले आरोपी हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री सुरक्षा चूक मामला युवक की इस हरकत से मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर सवाल खड़ा होने लगा है।इधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बख्तियारपुर में व्यवसायियों ने सोमवार को सभी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया है। दुकानदार संघ के साथ ही आम लोगों ने इस बंद का समर्थन किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार दिनांक 27/03/2022 को पटना के बख्तियारपुर में एक युवक ने हमला कर दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक करीब 50 कदम पैदल चलकर सुरक्षा को तोड़ते हुए सीएम नीतीश कुमार तक पहुंच गया और करीब जाकर हाथ चला दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ भी की गई। इस बीच जानकारी सामने आई है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह पहले भी अजीबो-गरीब हरकत कर चुका है। बताया जा रहा है कि एक बार वह घर की छत से कूद गया था। मिली जानकारी के अनुसार युवक अबू मोहम्मदपुर गांव का रहनेवाला है। उसका नाम शकर वर्मा उर्फ छोटू है। पूछताछ में पता चला है कि वह डीजे संचालक है। लेकिन, यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर उसने सीएम नीतीश कुमार को क्यों टारगेट किया। सिर्फ इतनी बात पता चली है कि वह किसी बात को लेकर वह बेहद नाराज था। उसके परिवार का एक आभूषण दुकान भी है जहां इसके चाचा और बड़े भाई बैठते हैं। युवक शंकर उर्फ छोटू के परिजनों ने बताया कि छोटू मानसिक तौर पर बीमार है। दो बार शादियां की पर कोई विवाह सफल नहीं हो सका। आरोपी शंकर की भाभी ने वीना देवी ने बताया कि ससुराल में फांसी लगाने का भी प्रयास किया था। उसके बाद से दिमागी हालत सही नहीं है। दोनों पत्नी और बच्चे साथ नहीं रहते। आरोपी युवक का तीन चार सालों से इलाज करवाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !