देश का पहला इथेनॉल प्लांट बिहार के पूर्णिया जिले में लगा।
0
4/30/2022 04:47:00 pm
आज बिहार के पूर्णिया ज़िले में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के हाथों इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन हुआ।बिहार इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति, 2021 के अंतर्गत पूर्णिया के परोरा में 105 करोड़ रु० की लागत से स्थापित ये सिर्फ़ बिहार का ही नही बल्कि पूरे देश का पहला ग्रीन फील्ड ग्रेन बेस्ड इथेनॉल उत्पादन इकाई होगा ।इस मौके पर बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह जी, पूर्णियां के माननीय सांसद श्री संतोष कुशवाहा जी व जिले के NDA के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।ईस्टर्न इंडिया बायोफ्यूल्स प्रा. लि. के इस इथेनॉल प्लांट में मक्का और चावल से 65000 लीटर एथेनॉल का उत्पादन प्रति दिन होगा।बताना ज़रूरी है ये शहनवाज़ जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी बात वो तब से कर रहे है जब से वो बिहार के उद्योग मंत्री बने है ।