Lalu Prasad Birthday: लालू यादव ने काटा 75 किलो का लड्डू, तेजस्वी-तेज प्रताप पर टिकी सबकी नजर
0
6/11/2022 01:48:00 pm
Lalu Prasad Birthday: लालू प्रसाद यादव का 75वां जन्मदिन आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लालू प्रसाद ने राबड़ी देवी के आवास पर केक काटा। इसमें परिवार के सभी सदस्य दिखे।
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जश्न का माहौल है। जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi) के आवास पर केक काटकर राजद सुप्रीमो का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर आवासीय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। राजद सुप्रीमो को उनके पुत्र तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, पुत्री डा. मीसा भारती, रोहिणी आचार्य समेत अन्य बेटियों ने जन्मदिन की बधाई दी है। राजद कार्यालय में समर्थकों ने मनाया जश्न
दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी (Tej Pratap and Tejashwi) के साथ एक ही गाड़ी से लालू प्रसाद राबड़ी आवास से राजद कार्यालय पहुंचे।यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर राजद सुप्रीमो ने 75 किलो का लड्डू खास अंदाज में काटा। उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और भाई वीरेंद्र को लड्डू दिया। भाई वीरेंद्र ने उनकी ओर भी लड्डू बढ़ाया लेकिन उन्होंने सेहत का हवाला देकर खाने से मना किया। पार्ट कार्यालय में पूर्व मंत्री आलोक मेहता समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे। इधर राबड़ी देवी के आवास पर लालू प्रसाद को शुभकामनाएं देने के लिए समर्थकों की भीड़ लगी रही।
Tags