समस्तीपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर बेला पंचायत के वार्ड संख्या - 12 में विधायक निधि से 07.6 लाख की लागत से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के कर -कमलों द्वारा संपन्न हुआकार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन पंचायत समिति सदस्य फेकन झा ने की । समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास किया हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को वो जनता को समर्पित करने में अनवरत लगे हुए हैं, और समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का तीव्र गति से विकास भी हुआ है। विधायक ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा लिख कर तथा जनता के सुख -दुःख में शामिल होकर उन्होंने क्षेत्रवासियो के साथ किये गए वादों को पूरा किया है l क्षेत्र की जनता का अपार प्रेम , स्नेह व आशीर्वाद उन्हें लगातार प्राप्त हुआ है l उन्होंने कहा कि शुरू से हमारा राजनीतिक लक्ष्य जनता की सेवा है l भेदभाव रहित सभी तबके का विकास हमारा संकल्प है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पंचायत समिति सह पूर्व मुखिया फेकन झा , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , समाजसेवी रज़िउल इस्लाम "रिज्जु बाबू", रूहुल्लाह खान गुड्डू , एहसानुल हक चुन्ने, जिला राजद सचिव राकेश यादव , युवा राजद महासचिव संतोष यादव, मन्नू पासवान, सुरेश दास, मो० अख्तर, सुमन कुमार झा, अंकित वर्धन , मुकेश कुमार यादव , चंद्रदीप राय, पंकज पोद्दार, अजय कुमार झा, सुशील राय, नथुनी साह,अमित कुमार झा,ललन झा, मुन्ना झा तथा विमल पासवान सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण आदि मौजूद थे
Samastipur विधायक शाहीन ने 07.6 लाख की लागत से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन!
0
6/01/2022 05:35:00 pm