SHEKHPURA: शेखपुरा थाने में पोस्टेड महिला पुलिस कांस्टेबल और सिपाही के बीच चल रहा रहा प्रेम प्रसंग, महिला करना चाहती थी दूसरी शादी, पति के मना करने पर की ख़ुदकुशी करने की प्रयाश, जहां महिला ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया है. जहर खाने के बाद महिला पुलिस की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं, अन्य पुलिसकर्मी को जहर खाने की सूचना मिलते ही उसे इलाज़ के लिए जल्दी अस्पताल भेजा गया
बता दें कि महिला जवान का नाम प्रिया कुमारी बताया जा रहा है, जो पहले से शादीशुदा है और महिला जवान का पति झारखण्ड में पोस्टेड है. महिला पुलिस को मुंगेर में पोस्टेड नीतीश कुमार से प्रेम हो गया था. महिला कांस्टेबल शेखपुरा जिला में पोस्टेड थी!
दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गयी थी और मामला शादी तक जा पंहुचा. महिला कांस्टेबल प्रिया कुमारी मंगलवार के शाम को प्रेमी नीतीश कुमार से शादी करने का दवाब बना रही थी. नीतीश कुमार शादी करने की बात को टालता रहा. इंकार को सुनकर महिला कांस्टेबल जहर खा लिया, जिसके कारण उसकी हालत नाजुक हो गयी. वहीं जहर खाने के बाद महिला पुलिस ने इसकी जानकारी अपने पति को फोन के जरिये दे दिया, जिसके बाद उसका पति अपनी पत्नी के पास आया. वहीं पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है.