समस्तीपुर प्रखंड के कर्पूरी ग्राम स्थित द टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में "दो दिवसीय विद्यालय स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता - 2022" का उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया
आज का मैच नीरपुर तथा हसौली कोठी के बीच हुआ l जिसमे नीरपुर की टीम विजयी हुई l दूसरे मैच में पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल ने गोल्फ फील्ड को हराया l जबकि तीसरे मैच में मालदा की टीम ने कर्पूरी ग्राम के टीम को पराजित किया l कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि व समस्तीपुर के लोकप्रिय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने सम्बोधन के क्रम में कहा की खेल सहभागिता , आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास का निर्माण करता है और बच्चों को अकादमिक रूप से उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रेरित करता है l
उन्होंने कहा कि खेलों में रुचि, हमें जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने और शरीर और मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करती है। यह टीम सदस्यों के बीच में मित्रता की भावना को विकसित करने, एकसाथ काम करने की आदत को बढ़ावा देती है l उन्होंने कहा कि खेल से युवाओं में प्रतिर्स्पद्धा का विकास होता है l जिससे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है l खेल भावना को आत्मसात करते हुए युवा सामाजिक सौहार्द को आगे बढ़ा सकते हैं l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की यह बच्चों को निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने और निरंतर अभ्यास के तरीके भी सिखाता है l यह मानसिक थकावट दूर करता है और हमें किसी भी कठिन काम को करने के लिए सक्षम बनाता है। मौके पर जिला राजद उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला पार्षद धर्मेन्द्र पासवान , समाजसेवी संजय कुमार बबलू , जय कृष्ण झा , पूर्व मुखिया मनोज कुमार सिंह , पैक्स अध्यक्ष धीरज यादव , स्कूल के संस्थापक दीपक कुमार सिंह , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला , राजद नेता सुरेश राय, सैयदी सना उर्फ चीना, संदीप सरकार, उमेश कुमार , राहुल कुमार , रजनीश कुमार पांडेय , सुधाकर कुमार सिन्हा, शिवम् कुमार सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे l