मध्य विद्यालय बीरपुर में मूल्यांकन कार्य शुरू है।

हसनपुर प्रखण्ड क्षेत्र में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2022 हेतु जारी संशोधित कार्यक्रम के तहत आज मध्य विद्यालय बीरपुर में मूल्यांकन कार्य शुरू है।


प्रधानाध्यापक मणिभूषण ने कहा की समग्र शिक्षा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अर्धवार्षिक मूल्यांकन दो पालियों में दिनांक 12 से 18 अक्टूबर तक विद्यालय में संचालित है। इसके लिए प्रश्न पत्रों की आपूर्ति प्रखंड संसाधन केंद्र हसनपुर के द्वारा संकुल वार किया गया है। संकुल संचालक के द्वारा विद्यालयों को प्रश्न पत्र की आपूर्ति की गई। मूल्यांकन के उपरांत संकुल वार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी एवं विद्यालय वार संकुल स्तर पर परिणाम तैयार की जाएगी।मौके पर विद्यालय परीक्षा नियंत्रक पवन कुमार कुमार ,सहायक परीक्षा नियंत्रक राम स्वार्थ दिनकर, विरेंद्र कुमार राम, ममता कुमारी, रजनी कुमारी,अनिता कुमारी, मो. जाकर आलम, नीलम कुमारी, पूनम कुमारी आदि ने पूर्ण सहयोग किया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !