एफपीएआई ने पाँच दिवसीय निशुल्क स्वास्थ शिविर का किया आयोजन


मध्य प्रदेश संवादाता मोहित पटेल की रिपोर्ट

भोपाल–जेएलयू की लीगल एड एंड सपोर्ट सेंटर टीम ने 5 दिवसीय विधिक साक्षरता कैंप का आयोजन एफपीएआई के तत्वाधान में किया। जिसके तहत लोगों को विधिक साक्षरता प्रदान की गई। इस कैंप के माध्यम से 42 लोगों ने विधिक साक्षरता ग्रहण की


इस कैंप के आयोजन को लेकर लीगल एड एंड सपोर्ट सेंटर के कन्वेनर आर्यन उरमालिया ने बताया कि "इस कैंप के माध्यम से हमनें 42 लोगों को विधिक साक्षरता प्रदान की एवं व्याप्त समस्याओं के लिए उचित कदम उठाए गए। इस कैंप के जरिए अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया गया। इस कैंप से लोगो के बीच विधिक साक्षरता के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी पांच दिन विधिक साक्षरता प्रदान की गई एवं आगामी दिशनिर्देश दिए गए ।इस अवसर पर लीगल ऐड एंड सपोर्ट सेंटर के आर्यन उरमलिया,आशुतोष शर्मा,अनुभव शर्मा, शुभम रावत, आयुषी मालवीय, कुश अग्निहोत्री, अक्षिता बोकड़े, हिमांशी, ज्योत्सना सिंह, नैना जैन आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !