समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित विधायक आवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी l श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अपने शोक संदेश में कहा कि "समाजवादी आंदोलन के पुरोधा, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी का निधन सामाजिक न्याय के युद्ध की अपूरणीय क्षति है l
मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं l उन्होंने कहा कि शरद यादव जी ने अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज की सेवा में व्यतीत किया l वे अपने कार्यों और विचारों के रूप में सदैव आमजन के हृदय में जीवित रहेंगे l युग पुरुष को विनम्र श्रद्धांजलि" l श्रद्धांजलि सभा को जिला राजद उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव राकेश यादव , नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला राजद नेता ज्योतिष महतो , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , मन्नू पासवान , अनिल यादव , मोo फैयाज, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम , युवा राजद के प्रदेश महासचिव मोo नुरूजोहा कमाल आफो, युवा राजद के प्रदेश महासचिव डाo सूरज कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव , तिलों यादव , रंजीत कुमार रम्भू , सैयद फैसल आलम मन्नू , राकेश कुशवाहा ,अरुण कुशवाहा , जित्तू कुशवाहा , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, राजेश साह, जयलाल राय, विमल पासवान , संदीप सरकार तथा मोo अमरोज आदि ने भी सम्बोधित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की l अंत में 02 मिनट का मौन भी रखा गया l अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की