समस्तीपुर विधायक व बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा के अंतर्गत लगभग 1.58 करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन किया।
जिसमे प्रमुख रूप से समस्तीपुर प्रखंड के पूसा रोड मुख्य सड़क से बालभद्रपुर तक लगभग 58 लाख की लागत से निर्मित 01 किलोमीटर सड़क, व ताजपुर प्रखंड के भेरोखरा महुआ चौक से तुरहा टोला तक ,लगभग 90 लाख की लागत से निर्मित 1.2 किलोमीटर सड़क, शामिल है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री शाहीन ने कहा कि विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना अि आवश्यक है। यही कारण है कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में नये-नये सड़कों के शिलान्यास व उद्घाटन हो रहे है। इस दौरान उन्होंने अपने बारह वर्षो के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया। साथ ही अपनी उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की जनता के लिए उनके सुख - दुख में हमेशा खड़ा रहा हूं। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता जिला राजद सचिव राकेश यादव, संचालन एहसानुल हक चुनने,, तथा धन्यवाद ज्ञापन नकीबुर्रहमान ने किया। मौके पर प्रदेश राजद उपाध्यक्ष(पर्यावरण प्रकोष्ठ) व पूर्व, जिला पार्षद संजीव कुमार राय, तबरेज आलम, नुरुजजोहा आफो, राकेश कुमार,, अरविंद कुमार राय,अशोक राय, अजहर मिकरानी,नकीब रहमान, आरिफ हुसैन शिबू, अबुलैस आजाद, डॉ भोला,अनिल रॉय, मोहम्मद रियाज, मोहम्मद विक्की, नवीन कुमार, सुशांत कुमार, सोनू कुमार,अब्दुल खालिक सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे ।