युवा कप का भव्य आगाज़ , पत्रकार इलेवन और युवा कांग्रेस इलेवन के बीच खेला गया पहला मैच
विवेक त्रिपाठी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ,ओल्ड कैम्पियन मैदान में हो रहा है आयोजन
युवा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और विधायक कुणाल चौधरी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
भोपाल - राजधानी स्थित ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर मध्यप्रदेश युवा मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी द्वारा आयोजित 3 दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 'युवा कप' का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी जी और कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी जी ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मैच की शुरुआत अंडर 16 भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी सौम्या तिवारी ने टॉस करवाकर की जिसमे युवा कांग्रेस की टीम ने बाजी मारते हुए टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस दौरान विधायक कुणाल चौधरी ने खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी की और युवा कांग्रेस की तरफ से ओपनिंग गए।
टूर्नामेंट के आयोजक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि आज पत्रकारों और युवा कांग्रेस के साथियों के साथ मैत्री मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है अगले 2 दिन यह आयोजन और चलेगा। महिला दिवस की पूर्व संध्या 7 मार्च को महिलाओं के मैच के साथ इसका समापन हो जाएगा।इस मौके पर आयोजक समिति के सचिव रवि परमार सह सचिव राजवीर सिंह लक्की चौबे आशुतोष पाठक ईश्वर चौहान ऋषि सिंह जितेंद्र विश्वकर्मा रवि पटेल सहवाग विश्वकर्मा और सभी दर्शक उपस्थित रहे