कांग्रेस के राजभवन मार्च में बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टूडेंट्स हुए शामिल, रवि परमार के नेतृत्व ने फूंका सीएम चौहान का पुतला

राजभवन मार्च में शामिल होने से पहले नर्सिंग स्टूडेंट्स ने फूंका सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला


कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए सैंकड़ों नर्सिंग स्टूडेंट्स, शिवराज सरकार के खिलाफ दिखा छात्र छात्राओं का गुस्सा


भोपाल - मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कांग्रेस का बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। खास बात ये है कि कांग्रेस की ओर से आयोजित राजभवन मार्च में भारी संख्या में नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। चिकित्सा शिक्षा में व्याप्त अनिमित्ताओं के विरोध में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कांग्रेस के इस राजभवन घेराव को अपना समर्थन दिया घेराव के पहले नर्सिंग छात्र छात्राओं की एनएसयूआई मेडिकल विंग ने बैठक की बैठक में भोपाल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चौकसे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह चौहान जनपद सदस्य राहुल मंडलोई ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया । 

 छात्र नेता व एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में मेडिकल स्टूडेंट्स शिवाजी नगर में इकट्ठा हुए। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात छात्र नेता रवि परमार ने स्टूडेंट्स को आगे की रणनीति बताई और इसके बाद वे जवाहर चौक के लिए रवाना हुए।


जवाहर चौक से राजभवन मार्च के दौरान हाथों में तख्तियां लिए मेडिकल स्टूडेंट्स भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कूच करते दिखे हालांकि, बैरिकेडिंग के पास उन्हें रोक दिया गया। इस दौरान मेडिकल स्टूडेंट्स का नेतृत्व कर रहे रवि परमार बैरिकेडिंग पर चढ़ गए तो पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें नीचे उतारा।


कांग्रेस के इस प्रदर्शन को समर्थन देने आए मेडिकल छात्र-छात्राओं ने बताया की विगत तीन वर्षों से उनका परीक्षा नहीं हो पाया है। नतीजतन वे तीन साल से फर्स्ट ईयर में ही हैं, जबकि उन्हें थर्ड ईयर में होना चाहिए था अब छात्र छात्राएं जनरल प्रमोशन की मांग और अगले ईयर की परीक्षा जल्द करवाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। कांग्रेस ने आश्वासन दिया है कि राज्य में सरकार आते ही मेडिकल एग्जाम नियमित कराए जाएंगे इसलिए हम राजभवन घेराव का समर्थन देने आए हैं


इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लोकेन्द्र शर्मा हुजूर विधानसभा एनएसयूआई अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा राजवीर सिंह आकाश जागीरदार विराज यादव जितेंद्र विश्वकर्मा शिवा दांगी प्रवीण दुबे नितिन मीणा जिसान खान राज जयसवाल और सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !