बेनीपुर (दरभंगा)- दलित चेतना पुस्तक के लेखक डॉ छोटेलाल पासवान को आज बेनीपुर स्थित यूथ इंडिया के कार्यालय में मिथिला परंपरा अनुसार पाग व चादर से सम्मानित किया गया।
बता दें कि डॉ. छोटे लाल पासवान बेनीपुर के हटिया मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित है।वहीं लगातार सामाजिक चिंतन व समाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है।
इस दौरान यूथ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि यूथ इंडिया हमेशा से प्रतिभावान लोगों को अपने मंच के माध्यम से सम्मानित करते आ रही है। डॉ छोटे लाल पासवान अपने पुस्तक के माध्यम से समाज में दलितों के जीवन व स्थिति का वर्णन किया है।मौके पर शिक्षक नेता अरुण कुमार निराला ने पाग चादर से सम्मानित किया।
इस दौरान युवा समाजसेवी चंदेश्वर यादव जी, पत्रकार चंदन कुमार साफी जी मौजुद रहे।