रिपोर्ट : चेतन मंडावी
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों के बडे अंतर से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम कर ली... भारत ने कैरेबियंस को 2-1 से हराकर लगातार 14वी सीरिज जीती है... इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी
यह वेस्टइंडीज के सरजमी पर भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने 2022 में वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में 119 रन से हराया था... वनडे सीरीज के जीत के साथ टीम इंडिया ने अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप मिशन के लिए बिगुल फूंक दिया है। सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में टीम ने तीनों क्षेत्रों में दमदार प्रर्दशन दिखाया है। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम ने हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में ईशान किशन के 77 रन, शुभमन गिल के 85 रन, समसन के 51, और हार्दिक पांडिया के 70 रन के चलते 5 विकेट पर 351 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.5 ओवर में 151 पर ऑलआउट हो गई... इस मैच में मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल और ईशान किशन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।