अफगानिस्तान पर लगातार दूसरी जीत से भारत का T20 सीरीज पर कब्जा

भारतीय टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की  


अजेय बढ़त बना ली। इंदौर में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 172 रन बनाये, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ उसका सबसे बड़ा स्कोर भी है। गुलबदीन नैब ने 35 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। 173 के लक्ष्य को भारत ने 15.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारतीय कप्तान ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की भी तारीफ की जिन्होंने तूफानी अंदाज में तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की, जिससे भारत को जीत दर्ज करने में आसानी रही। जायसवाल ने 34 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली, वहीं, दुबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब बेंगलुरु में 17 जनवरी को खेले जाने मुकाबले को जीतकर उसका प्रयास अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप से हराने को होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !