आज मंगलवार को समस्तीपुर शहर के धर्मपुर स्थित विधायक आवास पर प्रखंड राजद समस्तीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर 03 मार्च को पटना के गाँधी मैदान में आहूत महागठबंधन की "जन विश्वास महारैली" की तैयारियों की समीक्षा की गयी
अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव संचालन राजद नेता ज्योतिष महतो तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद महासचिव सैयद फैसल आलम मन्नू ने की l बैठक को सम्बोधित करते राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है, इसलिए देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुये तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा। उन्होंने कहा कि 03 मार्च की महारैली अभूतपूर्व , ऐतिहासिक तथा देश की अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित होगी l महारैली को लेकर लोगो में गजब का उत्साह है l रैली की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है l राजद प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि समस्तीपुर प्रखंड से करीब 50 बस तथा 200 चार चक्का व 500 से अधिक मोटर साईकल से करीब 5,000 से अधिक लोग पटना के रैली के लिए प्रस्थान करेंगे l मौके पर समाजसेवी रिजुउल इस्लाम रिज्जू , पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव , जिला राजद नेता जयशंकर ठाकुर , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , मन्नू पासवान , राकेश कुशवाहा , मुखिया राजीव कुमार राय, पूर्व मुखिया शम्भपासवान , पैक्स अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश झा , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता मोo परवेज आलम , प्रांतीय नेता प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा , उत्तम राय, रविन्द्र कुमार रवि , अनिल यादव , रवि आनंद , नंदन यादव , अखिलेश कुमार दास, सैयद फैसल आलम मन्नू , जयलाल राय, विपीन यादव , विमल पासवान , सुमन सौरभ, हरेन्द्र कुमार , मुकेश यादव , गुड्डू सिह, रामकुमार राय, मनोज कुमार राय, जयलाल राय, प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू , केशव कुमार सोनू , मोo रूहुल्लाह खान गुड्डू , सुरेश राय, बेबी साह, अशोक साह, धर्मेन्द्र कुशवाहा , संदीप सरकार, मोo आसिफ इकबाल , मोo शाहनवाज हसीब , अरुण कुशवाहा , जित्तू कुशवाहा , मोo तौफीक उमर, दीपक कुमार यादव , अंकित वर्धन , मोo अमरोज, मोo शौकत , मोo सफदर, मोo नेहाल तथा अजय राम आदि मौजूद थे l