अगर बात करे आंकड़े की तो 2022 में CSK के ख़िलाफ़ लगभग अकेले दिलाई थी गुजरात को जीत
डेविड मिलर लंबे समय से IPL का हिस्सा हैं और वह एक परिपक्व फ़िनिशर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ गुजरात टाइटंस (GT) को अपना अगला मैच खेलना है। 2022 सीज़न में मिलर ने अकेले दम पर CSK के ख़िलाफ़ GT को लगभग हारा हुआ मैच जिता दिया था। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने 12.4 ओवरो में 87 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे
यहां से मिलर ने राशिद ख़ान (21 गेंद, 40 रन) के साथ 70 रनों की साझेदारी की थी। 19वें ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर लगातार विकेट गिरने के बाद GT को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की ज़रूरत थी मिलर ने एक गेंद शेष रहते ही अपनी टीम को जीत दिलाई थी उस मैच में मिलर ने 51 गेंदों में नाबाद 94 रनों की पारी खेली थी जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे थे चलो जानते हैं CSK के ख़िलाफ़ कैसे रहे हैं मिलर के आंकड़े इसको हम मैच रवींद्र जाडेजा CSK के लिए काफ़ी अहम हैं और उनके ख़िलाफ़ भी मिलर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। मिलर ने जाडेजा के ख़िलाफ़ 11 IPL पारियों में 67 गेंदों में 111 रन बनाए हैं। जाडेजा के ख़िलाफ़ मिलर की औसत 55.50 और स्ट्राइक रेट लगभग 166 का रहा है हालांकि, मिलर दो बार जाडेजा का शिकार भी बन चुके हैं और जल्दी आउट हो गए है लेकिन ये सब मैच होने के बाद ही पता चलेगा की कोन सा खिलाडी चलेगा और कोन सा जल्दी आउट होकर पवेलिऑन जायेगा