विशेष संवाददाता
हसनपुर/समस्तीपुर पुलिस ने चीनी मिल चौक से 61 कार्टून विदेशी शराब के साथ छह कारोबारी को
को गिरफ्तार किया हैं!गुप्त सूचना के आधार पर चीनी मिल चौक से पिकअप वैन में लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। जिनमें 61 कार्टून में रखे 2350 बोतल शराब बरामद की गई!हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 533.88 लीटर शराब की बरामदगी हुई है । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई जिसमें पिकअप सहित बोलेरो पर सवार सभी शराब कारोबारी राजेश कुमार, अनिल कुमार महतो ,अभिनंदन कुमार ,अजय यादव मन्नू कुमार व सुनील कुमार कुल छह कारोबारी को 5 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने दो बोलेरो और एक मैजिक बरामद की है।