आज शुक्रवार को समस्तीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रखंड मुखिया संघ का चुनाव कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संपन्न हुआ l हकीमाबाद पंचायत के मुखिया सुनील कुमार शोले को निर्विरोध मुखिया संघ का प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित किया गया! इसके अलावे नीरपुर के मुखिया राजीव सिंह, पुनास के मुखिया उषा देवी एवं पोखरैरा के मुखिया अनीता देवी को प्रखंड उपाध्यक्ष,मोरदीवा के मुखिया रामाधार सिंह को संयोजक, वाजितपुर के मुखिया उपेन्द्र प्रसाद सिंह को महासचिव, केवस के मुखिया राजीव राय को प्रवक्ता, विशनपुर के मुखिया रिंकू कुमारी को सचिव, बेझाडीह के मुखिया लालबाबू राउत को कोषाध्यक्ष , कर्पूरी ग्राम के मुखिया सविता देवी को उप कोषाध्यक्ष, रूपनारायणपुर बेला के मुखिया निरंजन साह को उप सचिव तथा छतौना के मुखिया लक्ष्मण पासवान को कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित हुए!मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर सुनील कुमार शोले ने कहा कि प्रखंड के सभी मुखिया को साथ लेकर चलना हमारी प्राथमिकता होगी l हम सभी पंचायतों के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करेंगे।
जब तक पंचायत और गांव का विकास नहीं होता है, तब तक देश का विकास नहीं होगा l उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि के लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभ मुखिया के सम्मानजनक वेतन, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांगों को संघर्ष करेंगे l मौके पर पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार राय, स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व मुखिया मृत्युंजय ठाकुर , पूर्व सरपंच विष्णु राय, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , समाजसेवी सैयद शाहनवाज हसीब , रूहुल्लाह खान गुड्डू , रामलाल राय, मनोज कुमार राय, मदन राय, रंजीत कुमार रम्भू , संदीप सरकार, मोo गुफरान, रामचन्द्र राय, शंकर राय, अरविन्द राय, पिन्टू यादव , रौशन यादव आदि भी मौजूद थे l