समस्तीपुर से रोमा भारती को बनाया गया, राजद एमएलसी उम्मीदवार!

समस्तीपुर/बिहार एक बार फ़िर बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया हैं, क्योंकि बिहार में  विधान परिषद का चुनाव होने वाला है आपको बता दें कि बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर सभी पार्टी ने अपना अपना उम्मीदवार की घोषणा कर दी है वही राजद ने भी सभी सीट के लिए नाम की घोषणा कर दी 
लेकिन समस्तीपुर सीट की घोषणा नही हुई थी जिसके बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार को समस्तीपुर से भी अपने उम्मीदवार (Candidates) के नाम की घोषणा कर दी है। समस्तीपुर से राजद ने बिहार विधान परिषद के लिए अपना उम्मीदवार रोमा भारती को बनाया है।
 आपको बता दें कि रोमा भारती दिवंगत अखिलेश राय की पत्नी व राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष रामजपित राय की बेटी है। आज पूरे दिन राबड़ी आवास पर हाई लेवल मीटिंग के बाद औपचारिक तौर पर राजद की ओर से समस्तीपुर एमएलसी सीट पर रोमा भारती के नाम की घोषणा की गई।
विधान परिषद चुनाव में राजद की ओर से पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती को प्रत्याशी बनाये जाने पर उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता , समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , मोरवा विधायक रणविजय साहू , पूर्व विधायक अशोक वर्मा,
पूर्व विधायक लालबाबू राम, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश महासचिव पी.पी.शर्मा, प्रदेश महासचिव सदानंद झा , प्रदेश सचिव लालबहादुर पंडित , राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिंह , जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव ललन यादव , सत्यविंद पासवान , रामविनोद पासवान , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , राजेश्वर महतो , पिंकी राय, जितेन्द्र सिंह चंदेल , शम्भु भूषण यादव , रोशन यादव , प्रोफेसर सत्यनारायण राय, अजय राय, प्रमोद राम, विश्वनाथ राम, उमेश प्रसाद यादव , गंगा यादव , हरिश्चंद्र राय, मनोज कुमार राय, नवीन कुमार , लक्ष्मी कांत निराला , शिवचन्द्र यादव , प्रमोद कुमार राय, मोo याहया उर्फ बरसाती, मोo अशफाक , दिनेश चौधरी , रामस्वार्थ यादव , अमरजीत चौधरी , रामकुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू , मनोज कुमार राय आदि ने बधाई दिया है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !