पूर्णिया की धरती - गुड़िया कुमारी

पुर्णिया की धरती
14 फरवरी 1770 को स्थापित
भारत का सबसे पुराना जिला
रेणु की धरती
लक्ष्मी नारायण सुधांशु का 
जन्मस्थान हो तुम
ऐ पुर्णिया महान हो तुम
माँ पुरणदेवी के नाम से बना 
पुर्णिया तुम्हारा नाम
जलालगढ़ किला, रेणु स्मृति उद्यान 
जैसे ऐतिहासिक धरोहर 
बढ़ाता तुम्हारा सम्मान
पूरे सीमांचल वासियों की जान हो तुम
ऐ पुर्णिया महान हो तुम

लाइन बाजार है मेडिकल हब
कचहरी करता हर विवादों का निपटारा
कलाभवन के संगीत
की गूंज से गूंजता पुर्णिया सारा
साहित्यकारों का होता जहाँ संगम
वो चटकधाम हो तुम
ऐ पुर्णिया महान हो तुम

प्रथम जिलाधिकारी 
डुकरेल ने गढ़े कई आयाम
वर्त्तमान जिलाधिकारी 
राहुल कुमार ने हर पंचायत में
पुस्तकालय खोलकर
शिक्षा और साहित्य में बढ़ाया
पुर्णिया का नाम
252 वर्षों का इतिहास समाहित किये
समस्त जिलेवासियों का
 अभिमान हो तुम
ऐ पुर्णिया महान हो तुम।।
गुड़िया कुमारी , पुर्णिया बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !