बिहार, अपने बाप दादा का पुश्तैनी जमीन अपने नाम कैसे करवाए ?

बिहार में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिनकी जमीन बाप दादा या फिर किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से हैं जो जीवित नहीं हैं। ऐसे जमीन को अपडेट करने के लिए बिहार सरकार राज्य के सभी जिलों में जमीन सर्वे का काम कर रही हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में बाप दादा की पुश्तैनी जमीन अपने नाम करने के लिए आपको पहले वंशावली बनानी होगी। इसके बाद आपको सर्वे अधिकारी के पास इसे जमा करना होगा। फिर जमीन का नया कागजात आपके नाम से अपडेट हो जायेगा।बता दें की राज्य सरकार पहले चरण में 20 जिलों में जमीन सर्वे का काम करा रही हैं। इसमें कई अंचलों में सर्वे का काम पूरा हो गया हैं तो कुछ अंचलों में सर्वे किया जा रहा हैं। वहीं राज्य के 18 जिलों में दूसरे चरण का सर्वे शुरू किया गया हैं। फिलहाल 18 जिलों के 100 अंचलों में सर्वे किया जा रहा हैं।पटना, पूर्णिया, नालंदा सहित सभी जिलों में बाप दादा की पुश्तैनी जमीन अपने नाम कैसे करें ?1 .बाप दादा की पुश्तैनी जमीन को अपने नाम कराने के लिए वंशावली बनानी होगी।

2 .आप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से वंशावली फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

3 .सर्वे कैंप में भी आपको वंशावली फॉर्म मिल जायेगा। इसे भरकर सर्वे अधिकारी के पास जमा करना होगा।

4 .वंशावली फॉर्म में जमीन मालिक से आपके रिश्ते और फिर जमीन मालिक और अपना डिटेल्स सही-सही भरना होगा।

5 .वंशावली जमा करने के कुछ दिन के बाद जब आपके जमीन का कागज अपडेट किया जायेगा तो जमीन का खतियान आपके नाम से होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !