प्रिया रानी रॉय डिग्री कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में प्रो डॉ नरेश कुमार हुए निर्वाचित !
0
2/09/2022 06:40:00 am
सीतामढ़ी/बिहार स्थानीय प्रिया रानी रॉय डिग्री कॉलेज के शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव में मंगलवार को प्रो डॉ नरेश कुमार निर्वाचित हुए हैं।उन्होंने दूसरे उम्मीदवार प्रो मनोज कुमार (भूगोल विभाग) से तीन मत अधिक प्राप्त किया। डॉ नरेश को 23 मत व प्रो मनोज को 20 मत प्राप्त हुआ।मौके पर यू आर(विश्वविद्यालय प्रतिनिधि) डॉ धनंजय सिंह,पर्यवेक्षक प्रो डी एन ठाकुर,डॉ संतोष,प्राचार्या डॉ इला रॉय,सचिव डॉ एम एन रॉय,प्रो रंजीत,डॉ रामाकांत रॉय,प्रो अशोक सिंह,प्रो देवी प्रसाद चौधरी,प्रो अजय सिंह ,प्रो कुमार अमित,प्रो सुनीत,प्रो पुरुषोत्तम पांडे,प्रो सरिता रानी जायसवाल,प्रो सुनैना,प्रो विनोद जायसवाल,प्रो रविन्द्र झा,प्रो रामएकबाल पंडित ,प्रो राम किशोर पंडित,प्रो रत्नेश कुमार,सहित कुल 43 प्राध्यापक ,प्रधान लिपिक तारा बाबू सिंह,लिपीक शिवशंकर श्रीवास्तव,भोला शर्मा,पारसनाथ जी,गुड्डू,मुन्तजिर सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।मौके पर यू आर डॉ धनंजय सिंह ने विजयी प्रत्याशी को शॉल देकर सम्मानित किया।सचिव ने माला पहनाया तथा प्राचार्या ने डायरी व कलम देकर अपनी शुभकामनाएं दी।साथ ही उपस्थित सभी शिक्षक,व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने डॉ नरेश को बधाई व शुभकामनाएं दिया|