विशेष संवाददाता विजय कुमार चौधरी
हसनपुर/समस्तीपुर गुरु रविदास जी के जयंती पर हसनपुर प्रखंड के अहिलवार पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गावँ के रविदास मंदिर पर, संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 645 वीं जयंती धूम-धाम से मनाया गया!
मौके पर रामनारायण मंडल , देवव्रत कुशवाहा, राजेश यादव,किशन यादव, सुरेश राम, चंदन कुमार, सूरज कुमार राम, रामबाबु रंगीला, अमित कुमार जयसवाल, अरुण यादब, डब्लू यादव, लालबाबू कुमार, संजय कुमार, रामआधार, रामकुमार, संजीव, रवीन, सुनील, रामअशीष, राजेश, रौशन के साथ-साथ कई अन्य गण्यमान लोग उपस्थित रहे।