BSNL VIP Number: BSNL का VIP नंबर लेने का प्रोसेस?

तमाम टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को फैंसी या वीआईपी नंबर देती हैं। इनमें भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का भी नाम है!आप में से भी कई लोग ऐसे होंगे जो BSNL का या किसी अन्य कंपनी का वीआईपी नंबर लेना चाहते होंगे। वीआईपी नंबर लोग आमतौर पर इसलिए लेते हैं कि वे नंबर याद करने में आसान होते हैं। वीआईपी नंबर में आमतौर पर एक ही डिजीट कई बार होते हैं। BSNL अपने पोस्टपेड और प्री-पेड दोनों ग्राहकों के लिए VIP नंबर जारी करता है। BSNL के वीआईपी नंबर की नीलामी होती है उसके बाद ही किसी को वीआईपी नंबर मिलता है। आज की इस रिपोर्ट में हम BSNL के वीआईपी नंबर लेने के तरीके बताएंगे। ऑनलाइन कैसे लें BSNL का वीआईपी नंबर?
BSNL अपने सभी सर्किल के ग्राहकों के लिए वीआईपी नंबर जारी करता है और प्रत्येक सर्किल के नीलामी अलग-अलग होती है। नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको BSNL की वेबसाइट पर जाकर अपने सर्किल में होने वाली नीलामी के शेड्यूल को देखना होगा। सबसे पहले आपको बीएसएनएल की e-auction (https://eauction.bsnl.co.in/auction1/eauction.aspx) साइट पर जाकर अपने सर्किल को सेलेक्ट करना होगा। अब लॉगिन/रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगिन के लिए आप अपना मौजूदा मोबाइल नंबर और ई-मेल दे सकते हैं। इसके बाद आपके ई-मेल पर लॉगिन का डीटेल एक लिंक के साथ आएगा। लिंक में दिए गए लॉगिन टैब पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर के साथ पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आपको वीआईपी नंबर की एक लिस्ट दिखेगी जिसमें आप अपने पसंद का नंबर चुन सकते हैं। नंबर चुनने के बाद उसे कार्ट में एड करें। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के पैसे देने होंगे जो कि रिफंडेबल होगा। रजिस्ट्रेशन के पैसे की जानकारी आपको नंबर के साथ ही देखने को मिल जाएगी।  रजिस्ट्रेशन के बाद आपको चुने हुए नंबर के लिए एक न्यूनतम बोली लगानी होगी। इसके बाद BSNL प्रत्येक वीआईपी नंबर के लिए तीन लोगों का चयन करेगा। इस फाइनल लिस्ट के बाद भी एक और नीलामी होगी, उसके बाद आपको वीआईपी नंबर मिलेगा। यदि फाइनल लिस्ट में आपका नाम नहीं आता है तो 10 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन के पैसे आपको वापस मिल जाएंगे। वीआईपी नंबर के लिए आपको 25,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !