क्यों कम हो रहे Facebook users, एक दिन में फेसबुक को 200 डॉलर का नुकसान!

सबसे ज़्यादा परचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) को पहली बार ग्लोबल लेवल पर यूजर्स  की संख्या में गिरावट का सामना करना पड़ा रहा है.ये जानकारी आते ही फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta Platforms को शेयर मार्केट में भारी नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी के शेयरों के भाव 20 फीसदी से ज्यादा गिर गए, जिससे 1 दिन में एमकैप (Facebook MCap) करीब 200 बिलियन डॉलर कम हो गया हैं,#इतने रह गए फेसबुक के यूजर्स

फेसबुक की पैरेंट कंपनी ने बुधवार को तिमाही का फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किया. कंपनी का परफॉर्मेंस एनालिस्ट की उम्मीदों से खराब रहा. कंपनी ने बताया कि फेसबुक के डेली एक्टिव ग्लोबल यूजर्स की संख्या एक तिमाही पहले 1.930 बिलियन थी, जो अब कम होकर 1.929 बिलियन रह गई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब फेसबुक के ग्लोबल यूजर्स कम हुए हैं.
Apple, Tiktok से हुआ नुकसान

कंपनी ने कमाई उम्मीद से कम रहने के पीछे Apple को भी जिम्मेदार बताया है. मेटा का कहना है कि एप्पल ने प्राइवेसी पॉलिसी में जो हालिया बदलाव किए हैं, उसके चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट करना मुश्किल बना दिया है. कंपनी ने टिकटॉक और गूगल (Google) की Youtube से भी नुकसान होने का हवाला दिया है.

Apple, Tiktok से हुआ नुकसान

कंपनी ने कमाई उम्मीद से कम रहने के पीछे Apple को भी जिम्मेदार बताया है. मेटा का कहना है कि एप्पल ने प्राइवेसी पॉलिसी में जो हालिया बदलाव किए हैं, उसके चलते फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफॉर्म पर ऐड के लिए यूजर्स को टारगेट करना मुश्किल बना दिया है. कंपनी ने टिकटॉक और गूगल (Google) की Youtube से भी नुकसान होने का हवाला दिया है.

इन शेयरों का भी हो गया नुकसान


शेयर मार्केट पर फेसबुक के खराब परफॉर्मेंस ने अन्य सोशल मीडिया कंपनियों का भी नुकसान किया. स्नैपचैट (Snapchat) के शेयर कारोबार के दौरान 17 फीसदी तक गिर गए. इसी तरह Twitter और पिंटरेस्ट (Pinterest) के स्टॉक करीब 10 फीसदी तक की गिरावट में रहे. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet Inc) के शेयर भी करीब 2 फीसदी के नुकसान में रहे. इससे इन्वेस्टर्स को 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा का अतिरिक्त नुकसान हुआ.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !