164 करोड़ की लागत से बिहार का दूसरा तारामंडल दरभंगा में बनेगा!

पटना के बाद बिहार का दूसरा तारामंडल मिथिलांचल में बनकर तैयार हो रहा है. दरभंगा में बिहार सरकार के द्वारा ये तारामंडल बन रहा है. इंजीनियरों की मानें तो इसके निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और मई से जून तक बचा हुआ काम भी पूरा कर लिया जाएगा. ये तारामंडल मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा. इसे 31 मई तक दर्शकों के लिए खोल देने की योजना है! छात्रों के लिये तो ये तारामंडल ज्ञान और जानकारी ले कर आएगा वहीं रोजगार का भी बड़े स्तर पर सृजन होगा. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 164 करोड़ की लागत से दो फेज में इसका काम होना है जिसमें से 73 करोड़ 73 लाख 60 हजार 331 रुपये की लागत से पहले फेज में तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है. साढ़े तीन एकड़ रकबे में इसका निर्माण दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर हो रहा है. तारामंडल का निर्माण कार्य 12 दिसंबर 2019 से शुरू हुआ था और इसे 11 जून 2021 तक पूरा होना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से यह करीब 6 महीने विलंब हो गया है. अब यह मई से जून महीने तक पूरा होगा.
तारामंडल परिसर में डेढ़ सौ सीटों के प्लैनेटेरियम और 300 सीटों के ऑडिटोरियम का निर्माण हो रहा है. इसमें एक विज्ञान संग्रहालय, ऑडिटोरियम और विज्ञान की गतिविधियों व शोध के लिए भी अलग से भवन और हॉल बनाए जाएंगे. इसकी छत पर पाथवे बनाया जा रहा है और रूफ गार्डन विकसित किया जा रहा है. लोग वहां बैठकर प्रकृति के बीच इंजॉय कर सकेंगे. तारामंडल के बन जाने के बाद भी आसपास के इलाके में रोजगार के कई नए साधन उभर कर आएंगे. इसके बन जाने से न सिर्फ उत्तर बिहार बल्कि पड़ोसी देश नेपाल के सीमावर्ती जिलों के छात्र-छात्राएं भी ग्रहों और तारों की दुनिया की सैर कर सकेंगे. साथ ही यहां कई तरह के खगोलीय रिसर्च भी होंगे. इसके छत के ऊपर खूबसूरत रूफ गार्डनिंग लगाई जा रही है, जहां लोग खुद को प्रकृति के नजदीक महसूस करेंगे तारामंडल का निर्माण कर रहे इंजीनियर अब्दुल बारी ने कहा कि यह बिहार का अब तक का सबसे आधुनिक तारामंडल होगा. 73 करोड़ 73 लाख 60 हजार 360 रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है और इसे 31 मई तक दर्शकों के लिए खोल देने की योजना है. उन्होंने कहा कि इस तारामंडल परिसर में डेढ़ सौ सीटों का प्लैनेटेरियम और 300 सीटों का एक ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है. इसकी छत पर पाथवे बनाया जा रहा है और रूफ गार्डन विकसित किया जा रहा है. लोग वहां बैठकर प्रकृति के बीच एंज्वाय कर सकेंगे. बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने ख़ुशी जाहिर करते हुये कहा कि बिहार में लगातार विकास के काम हो रहे हैं. मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए बहुत सारे कार्य किये इसी तरह ये तारामंडल भी दरभंगा के लिए बड़ी उपलब्धि है. आने वाले समय में ये वरदान साबित होगा. दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी ने भी बताया कि दरभंगा का तारामण्ड न सिर्फ पटना के तारामंडल से ज्यादा बड़ा होगा बल्कि सबसे आधुनिक भी होगा. source - News18

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !