समस्तीपुर/बिहार आज समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर के 75 वें स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित ´भाषण एवं निबंध' प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्येन कुमार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार चौधरी ने ' मेडल एवं प्रमाण पत्र ' देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वाले प्रतिभागियों में - कुमारी संगम , हेमा कुमारी , सूर्यकान्त सिंह , अमरजीत कुमार जैलसी , पूजा सिंहा , आशुतोष कुमार , सुचित्रा कुमारी , जयन्ती कुमारी , अभिलाषा भारती , श्वेता कुमारी , पूजा राय , शुचिता कुमारी , पंकज राम , पल्लवी कुमारी , कामिनी कुमारी , नैन्सी प्रिया , आदर्श कुमार , राजकुमार , नेहा कुमारी , सुरभि रैना , कुमारी प्रियंका , सुजाता कुमारी , माधुरी कुमारी , कृष्णा कुमारी आदि शामिल थे। इस समारोह में शिक्षकगण - डॉ. सच्चिदानंद तिवारी , डॉ. क्रांति कुमार , डॉ. मोही रजी , डॉ. आलोक कुमार पाठक , डॉ. आशीष पाण्डेय , डॉ. उपासना झा , डॉ. नीतु कुमारी , डॉ अतनु बनर्जी , डॉ. शैफवान शफवी , डॉ. जितेन्द्र कुमार , डॉ. सर्वेश कुमार , डॉ. अरूण कुमार राय , डॉ. बबीता कुमारी आदि एवं शिक्षेत्तर कर्मियों में - बिमलेश कुमार , संजीव कुमार सिंह , केवलदास आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर का 75वीं स्थापना दिवस मनाया गया
0
7/21/2022 11:07:00 pm