मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रेलवे हाजीपुर को कारखाना के समस्या को लेकर यूनियन के द्वारा ज्ञापन

समस्तीपुर यांत्रिक कारखाना रेलवे में मुख्य कारखाना इंजिनियर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के आगमन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे यूनियन कारखाना स्टोर ब्रांच समस्तीपुर के सचिव श्री रामदयाल महतो जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया,


1 यांत्रिक कारखाना रेलवे समस्तीपुर में कुछ निर्माण कार्य को ठीका किया गया है जो न्याय संगत नहीं है जैसे हकबोलट 2 यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में सी केटोगरी में वैगन का कार्य होता है लेकिन विशेष सुत्रो से पता चला है कि इस कार्य को भी ठेका होने वाला है संघ मांग करता है की इसका ठेका नहीं होना चाहिए । 3 यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में वर्ष 1962 से वर्कचार्ज पद चल रहा है जिसके कारण बार बार करेंसी का समस्या बनी रहती है अतः इसको स्थायी किया जाए। 4 यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में प्रतिमाह कर्मचारी रेलवे से सेवानिवृत्त हो रहे हैं लेकिन उत्पादक में कोई दिक्कत नहीं हो रहा है जिसके कारण रेलवे कर्मचारी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है अतः संघ मांग करता है कि कर्मचारियों का संख्या बढ़ाया जाए ताकि अतरिक्त बोझ नहीं पड़े । मौके पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन कारखाना स्टोर ब्रांच समस्तीपुर के पदाधिकारीगण संतोष कुमार निराला अरविन्द कुमार अमरजीत कुमार रामबाबू झा नितिश कुमार मोहम्मद जहांगीर एवं अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित थे ।









एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !