बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु राजद प्रत्याशी रोमा भारती ने समस्तीपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल किया

बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु राजद प्रत्याशी रोमा भारती ने समस्तीपुर समाहरणालय में नामांकन दाखिल किया  l मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि आगामी विधान परिषद के चुनाव में समस्तीपुर से रोमा भारती अपार बहुमत से विजयी होंगी l रोमा भारती सामाजिक न्याय व कौमी एकता के प्रतीक है l पूर्व मंत्री ने दावा किया कि जनता की जो उम्मीदें हैं उसे आरजेडी ही पूरा कर सकती है l इस चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि वोटिंग करते हैं और हमें उम्मीद है कि सभी प्रतिनिधि आरजेडी के समर्थन में अपना मत देंगे l मौके पर पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता , पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम, विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , विधायक रणविजय साहू , विधायक अजय कुमार , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर के प्रभारी रीतू जायसवाल, पूर्व विधायक अशोक वर्मा , पूर्व विधायक डाo एज्या यादव , राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार राय, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी , राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय, माकपा जिला मंत्री रामाश्रय महतो , भाकपा जिला मंत्री सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , भाकपा माले जिला मंत्री प्रोफेसर उमेश कुमार , वरीय राजद नेता पी.पी.शर्मा , जिला पार्षद रिंकू देवी , जिला पार्षद रणवीर राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पूर्व प्रमुख विभा देवी , समाजसेवी शिवशंकर राय, पूर्व जिला पार्षद शम्भू भूषण यादव, पूर्व जिला पार्षद अवधेश कुमार उर्फ टिंकू यादव , पूर्व जिला पार्षद रंजीत राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू राय, माकपा नेता भोला राय, सत्यनारायण राय, जिला राजद कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय तथा कार्यालय सचिव रोशन यादव आदि मौजूद थे  

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !