समस्तीपुर प्रखंड कृषि कार्यालय में मूंग बीज के लिए किसानो से अवैध पैसा वसूली !

समस्तीपुर जिले के जितवारपुर स्थित कृषि कार्यालय में मूंग बीज का वितरण किया जा रहा, जिसमें कुछ किसानो के द्वारा पर शिकायत था की कृषि कार्यलय में दी जा रही 4kg मूंग के पैकेट का दाम 94 रुपया और 72 पैसा लेना हैं,जबकि यहां उपस्थित बीज वितरण सहायक नाम शौर्य हर पैकेट पर 100 रुपए ले रहे हैं वहां पहुंचने पर देखा और पाया कि घटना सत्य हैैं उनसे  हर पैकेट पर 100 रुपया लिया जा रहा, घटने पर मौजूद किसान संजीव कुमार, ईश्वर राय,राहुल कुमार,रवि कुमार ने बताया कि अवैध पैसा लिया जा रहा !
मौके पर पहुंचे बीओ कृष्ण मुरारी सिन्हा ने बताया वो पैकट पर अंकित प्राइस पर ही बीज वितरण करने को बोले हैं,लेकिन उनके अनुपस्थिति में जो वितरण सहायक हैं पैसा खुदरा नही होने के कारण किसानो से कुछ ज्यादा पैसा लिए हैं,अब आगे से ऐसा कोई गरबरी सुनने को नही मिलेगा, अगर ऐसा होता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !