बेनीपुर/दरभंगा
यूथ इंडिया के द्वारा आज बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र मे नगर प्रवक्ता रितेश रंजन व सदस्यता प्रभारी सुमित पासवान के नेतृत्व मे सदस्यता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर प्रवक्ता रितेश रंजन ने कहा कि यूथ इंडिया युवाओ की आवाज है। यूथ इंडिया लगातार युवाओ के लिए कार्य कर रही है। खासकर बेनीपुर मे बाढ़ व कोरोना के समय लगातार समाज के लिए कार्य किया है,आगे बेनीपुर के विकास व कई मुद्दो पर लगातार कार्य करने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार कार्य चल रहा है। वही सदस्यता अभियान प्रभारी सुमित पासवान ने कहा कि बेनीपुर से हजारो की संख्या मे युवाओ को एकजुट करने का लक्ष्य है।
मौके पर पवन यादव,शत्रुघ्न राय,राजेश राय,अनिल पासवान,आनंद कुमार, अनुरूद्ध यादव,महेश राय,संतोष राम, रामबाबू यादव,प्रेम यादव,गोविंद यादव,कन्हैया यादव,खजिन्द्र यादव सहित नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनो कार्यकर्ता ने यूथ इंडिया का सदस्यता लिया।