अजब प्रेम की गजब कहानीः फेसबुक पर प्यार चढ़ा ताे यूपी से पंजाब पहुंच गई गर्लफ्रेंड; बालिग हाेने पर रचाई शादी
0
3/05/2022 08:11:00 pm
फेसबुक का प्यार यूपी की लड़की काे पंजाब खींचकर ले आया। अबाेहर के युवक के प्यार में पागल नाबालिग ने दाे साल से ज्यादा इंतजार करने के बाद शादी प्रेमी से शादी रचाई। लड़की के पिता ने थाना हसनगंज जिला लखनऊ में बेटी की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।प्यार अंधा हाेता है और कुछ भी कर गुजरने की हद तक चला जाता है..। फेसबुक पर दाेस्ती के बाद प्यार परवान चढ़ा ताे उत्तर प्रदेश की नाबालिग लड़की प्रेमी से शादी करने के लिए पंजाब पहुंच गई। कुछ दिन इंतजार के बाद जब लड़की बालिग हुई ताे दाेनाें ने शादी रचा ली। मामला अबोहर के गांव कंधवाला का है। यहां के युवक श्री भगवान की दोस्ती फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के महमूदा बाद जिला लखनऊ निवासी सुनीता पाल से हो गई। फेसबुक पर दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। युवक ने लड़की को पंजाब आने को कहा तो वह आई गई। हालांकि तब वह नाबालिग थी जैसे ही लड़की बालिग हुई तो दोनों ने शादी रचा ली।शादी करने के बाद युवती ने अपने पिता को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद पिता यूपी पुलिस को साथ लेकर पहुंच गए और लखनऊ पुलिस ने परिजनों के सहयोग से गांव कंधवाला अमरकोट में दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय अदालत में पेश किया। जहां युवती ने बयान दिया कि अब वह बालिग है और उसने मर्जी से शादी करवाई है। बताया जा रहा है कि युवक-युवती की दोस्ती तब से चल रही थी जब वह नाबालिग थी। युवती के बयान लेने के बाद पुलिस लौट गई।
Tags