हसनपुर/समस्तीपुर बाजार के शालिनी कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 436 अंक लाकर अपने माता-पिता व गुरुजनों का नाम रौशन की, छात्रा शालिनी प्लस टू न्यू इंडिया शुगर मिल्स उच्च विद्यालय हसनपुर रोड की छात्रा है,शालिनी के पिता मुनचुन साह व्यवसायी है! इनकी माँ गृहणी है l, छात्रा शालिनी कुमारी ने बताई की पढ़ाई की प्रेरणा अपनी फुआ रूपम कुमारी से मिली l छात्रा ने इसका श्रेय अपने गुरु भूपेंद्र सर व पवन सर को दी ,छात्रा शालिनी कुमारी ने कहीं की मैं आर्मी ऑफिसर बनना चाहती हूं l देश की सेवा करना चाहती है, बधाई देने वालों में चौथी वाणी ब्यूरो चीफ विजय कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया भीखरंजन यादव, अध्यक्ष राजद नेता अमित जायसवाल , रामचंद्र साह, महेंद्र चौधरी ,जदयू पंचायत अध्यक्ष अबूबकर रहमानी, हरि साह, जदयू पंचायत सचिव अमित कुमार ,वार्ड सदस्य सुनीता देवी, मिट्ठू साह, मोहन कुमार, शंकर यादव, पंकज साह, रंजन साह,राजीव गुप्ता , कैलाश देवी, ललिता देवी, मीना देवी, शिक्षिका रंजन कुमारी , सभी ने बधाई दिया!
बोर्ड परीक्षा में 500 में 436 अंक लेकर शालनी ने बढ़ाया हसनपुर का मान!
0
4/01/2022 12:49:00 pm
Tags