भाजपा नेता के गैर कानूनी निर्माण के आगे झुका योगी बाबा का बुलडोजर!

Up में योगी सरकार की वापसी के बाद विपक्षी नेताओं और आलोचकों पर ‘योगी बाबा का बुलडोज़र’ बड़ी ही शान से चल रहा है। लेकिन ये बुलडोज़र उस वक्त रुक गया जब लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार नहर रोड पर बने अवैध होटल को तोड़ने पहुंचा।

दरअसल बुलडोज़र को रुकाने स्थानीय विधायक डॉ नीरज बोरा पहुँच गए और बुलडोज़र को उल्टे पाँव वापस लौटना पड़ा।जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यकर्ता संदीप गुप्ता के अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश 2015 में हो चुका था। शनिवार को एलडीए के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां कार्रवाई के लिए भी पहुँच चुकी थी। लेकिन बीजेपी विधायक नीरज बोरा भी आ गए। उन्होंने भी एलडीए से कार्यवाही रोकने को कहा। काफी देर तक चले हंगामे के बाद प्राधिकरण को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। ऐसे में अब समाजावदी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “जनता पूछ रही है कि प्रदेश भर में भाजपा से संबद्ध लोगों के अनगिनत अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर क्यों नहीं चल रहा है। सवाल ये है कि अवैध निर्माणकर्ता भाजपाइयों को कौन बचा रहा है और किसलिए बचा रहा है। वैध-अवैध के नियम क्या दल देखकर लगाए जाएंगे?”








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !